पटना, जनवरी 14 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेलंगाना कांग्रेस के एमएलसी बोम्मा महेश कुमार गौड़ द्वारा भगवान श्रीराम को लेकर दिये बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बोम्मा महेश जैसे लोग ही कांग्रेस की समाप्ति का कारण बनेंगे। श्री मिश्र ने आरोप लगाया है कि बिहार से लेकर तेलंगाना तक कांग्रेस और उसके सहयोगी सनातनी धर्म संस्कृति का अपमान करने की कोशिश में जुटे हैं। भाजपा सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...