नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा के संगठन चुनाव में देरी का असर भाजपा की राज्य सरकारों और संगठन के कामकाज पर पड़ने लगा है। कई राज्यों की सरकारों को लेकर पार्टी संगठन और काडर में नाराजगी बढ़ी है। राज्यों के वरिष्ठ नेता केंद्रीय नेतृत्व को इस बारे में बार-बार आगाह भी कर रहे हैं। भाजपा के नए अध्यक्ष के बाद ही पार्टी की राज्य सरकारों की समीक्षा होनी है। इसलिए तात्कालिक समाधान भी नहीं हो रहा। हालांकि संतुलन बनाए रखने के लिए केंद्र समय पर जरूरी निर्देश जरूर दे रहा है। भाजपा ने नए नेतृत्व को आगे लाने के लिए बदलावों के साथ कई राज्यों की कमान नए नेतृत्व के हाथ में सौंप हुई है। इस दौरान पार्टी ने अनुभवी और युवा नेतृत्व के बीच संतुलन बिठाने के साथ ही सरकार और संगठन में बेहतर समन्वय का प्रयास भी किया है, लेकिन केंद्र द्वारा ...