बिहारशरीफ, जून 18 -- कार्यकर्ताओं से की गयी जनसंपर्क बढ़ाने की अपील फोटो: 18हिलसा02- हिलसा में बुधवार को कार्यक्रम में शामिल भाजपा कार्यकर्ता। हिलसा, निज प्रतिनिधि। भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बिहार रोड स्थित एक हॉल में संकल्प सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व मंजय कुमार चंद्रवंशी ने किया। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। जैसे कि भारत का वैश्विक विकास, ऑपरेशन सिंदूर, राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 की समाप्ति और तीन तलाक पर प्रतिबंध। पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा और विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र गोप ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करें ताकि आगामी चुनावों में भारी बहुमत से भाजपा की जीत सु...