श्रीनगर, सितम्बर 9 -- भाजपा श्रीनगर मंडल कार्यालय में मंगलवार को नगर निगम भाजपा पार्षदों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्षदों को नगर निगम में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। बैठक में पौड़ी जिले के नवनियुक्त जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि भाजपा के चुनाव चिन्ह पर विजयी हुए पार्षद अपने वार्ड के प्रति समर्पित रहते हुए सदन में पार्टी की नीतियों को मजबूती और अपनी भूमिका का निर्वहन एकजुट होकर करें। मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने कहा कि नगर निगम से जुड़े विषयों पर यदि किसी प्रकार की सहमति या असहमति बने तो सभी पार्षद एकजुट होकर सदन के नेता शंकर मणि मिश्रा से विचार-विमर्श करने के बाद ही निर्णय लें।भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ने कहा कि नगर निगम में यह स्पष्ट झलकना चाहिए कि भाजपा पार्षदों के बिना कोई भी वि...