जहानाबाद, सितम्बर 18 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। अधिवक्ताओं द्वारा भाजपा विधि प्रकोष्ठ का जिला संयोजक अधिवक्ता रजनीश कुमार एवं प्रदेश प्रवक्ता सुधीर कुमार को बनाए जाने पर विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने दोनों को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जहानाबाद से प्रदेश विधि प्रकोष्ठ में सुधीर कुमार को स्थान मिला है जो बहुत ही खुशी की बात है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी उर्फ गुड्डू, पूर्व संयोजक प्रमोद कुमार, बिंदु भूषण प्रसाद, राम बिंदु सिंहा, जगरनाथ मिश्र, अरुण कुमार, शिव चौधरी, विनीता कुमारी, गूंजन कुमारी, शहजाद आमिर, दिलीप कुमार, प्रियरंजन कु...