वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष गुरुवार की दोपहर में बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर काशी क्षेत्र के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। अंगवस्त्रम एवं माला पहनाने के लिए जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी की कतार लग गई थी। बीएल संतोष बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। वह संगम में स्नान के बाद संगठन की बैठक भी लेंगे। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य, क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, मेयर अशोक तिवारी, पूर्व मंत्री व विधायक नीलकंठ तिवारी, विधायक त्रिभु...