पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी विनोद तावड़े 21 अगस्त को सीमांचल क्षेत्र के चार जिलों पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज के कार्यकर्ताओं के साथ प्रमंडलीय बैठक करेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि महत्वपूर्ण बैठक 21 अगस्त को अपराह्न 3:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गई है। इस बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय प्रभारी, सह-क्षेत्रीय प्रभारी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, विधानसभा प्रभारी, विधान सभा संयोजक, विधानसभा विस्तारक और बीएलए 1 के सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। यह बैठक पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और सशक्त करने, जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों ...