रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ कैंट मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष सुशांत पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल से मिला। शाल ओढ़ा कर ओर पुस्तक भेंट कर सम्मानित किए गए। सांसद ने बधाई देते हुए मंडल को अच्छी तरह से चलाने और सबको साथ लेकर चलने का निर्देश दिया। साथी ही उन्होंने 8 फरवरी 2026 को रामगढ़ सिद्धू कानू मैदान में होने वाले भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न करने के लिए निर्देश दिया। मौके पर भाजपा नेता राजीव रंजन, युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी शशि शेखर सिंह, ऋषिकेश सिंह ,अमित ठाकुर आदि मौजूद थे। फोटो रामगढ़ 63 सांसद से मुलाकात करते रामगढ़ नगर अध्यक्ष सुशांत पांडेय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...