बोकारो, सितम्बर 19 -- भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से चंदनकियारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रविन्द्र भवन में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में रक्तदान शिविर आयोजित कर सेवा किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धनबाद सांसद ढुलू महतो ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को नये भारत का शिल्पकार बताते हुए उन्हें बधाई दी। मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय, उपाध्यक्ष बिनोद गोराई, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कुलदीप माहथा, जिला मंत्री मनोज पाण्डेय, फटिक दास, बिकाश मोदक, समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...