हाजीपुर, दिसम्बर 30 -- पटेढ़ी बेलसर । सं.सू. पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी हैं जिसका बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को काफी सम्मान मिलता है। जिसका जीता जागता उदाहरण मैं हूं। उक्त बातें सोमवार को प्रखंड के अफजलपुर गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत करने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन ने कहीं। गांव स्थित भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीए अभिषेक राज के आवास पर आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचे एससी/एसटी मंत्री रौशन ने कहा कि पार्टी मेरी मां है। हम सभी कार्यकर्ता इसकी संतान हैं। मां की ही तरह पार्टी अपने संतान रूपी कार्यकर्ताओं के साथ कभी भेदभाव नहीं करती। भाजपा में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं भूमिका काफी अहम होती है...