अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को भाजपा महावीर गंज मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन मंडल अध्यक्ष डॉ. गौरी आर्या के नेतृत्व में मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में किया गया। शिविर का शुभारंभ शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा एवं महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा ने किया। मंडल अध्यक्ष ने महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करते हुए स्वयं रक्तदान किया। इस अवसर पर मंडल प्रवासी अतुल राजाजी, महामंत्री संजय माहौर, कार्यक्रम संयोजक आदित्य गुप्ता एवं अश्वनी गुप्ता, शक्तिकेंद्र संयोजक ललित वार्ष्णेय सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान सीएमएस डॉ. जगवीर सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...