लखनऊ, जनवरी 24 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार अधिकारियों से मिलकर मतदाता सूची में घपले और घोटाले कर रही है। फर्जी वोट जुड़वा रही है। पीडीए का वोट कटवा रही है। चुनाव आयोग भी निष्पक्ष नहीं है। अगर संवैधानिक संस्था ही निष्पक्ष काम नहीं करेगी, तो कौन उन पर भरोसा करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी मनमर्जी से काम करा रही है। हर स्तर पर भेदभाव हो रहा है। अखिलेश ने शनिवार को बातचीत में आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने की मांग करते हुए कहा कि इससे गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा बंद हो जाएगा। एसआईआर के बाद भी मतदाता सूची में खामियों से चुनाव आयोग की बदनामी हो रही है। उन्होंने कन्नौज विधानसभा में 200 से अधिक फर्जी और डबल वोटरों की सूची दिखाते हुए कहा कि भाजपा कुछ अधिकारियों से मिलकर फर्जी वोट बनवा रही है। एसआई...