लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विश्व योग दिवस (21 जून) के अवसर पर मंडल स्तर पर योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित करेगी। रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने विभाग व प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व सहसंयोजकों के साथ आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक की। धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा विश्व योग दिवस पर मंडल स्तर पर योगाभ्यास के कार्यक्रम करेगी। प्रकोष्ठों और विभागों के माध्यम से भी जनमानस को योग से जोड़ने के प्रयास होंगे। शिक्षक, चिकित्सक, रेहड़ी-पटरी विक्रेता, व्यापारी, अधिवक्ता, कामगार, मजदूर, उद्यमी, कलाकार सहित विभिन्न व्यावसायिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी के विभाग व प्रकोष्ठ योग शिवर लगा...