सीवान, नवम्बर 7 -- सिसवन। थाना क्षेत्र के भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर चुनाव में भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। निर्दलीय प्रत्याशी गुड़िया देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। निर्दलीय प्रत्याशी गुड़िया देवी ने आवेदन देकर एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से संजीव कुमार सिंह व उनके छोटे भाई अनुज कुमार सिंह ने फेसबुक पर भ्रामक खबर फैला रहे हैं कि वे माले का समर्थन कर रही हैं। जबकि यह सरासर बेबुनियाद व गलत है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...