औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- हसपुरा प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र अंतर्गत मलहारा पंचायत और उत्तरी क्षेत्र अंतर्गत डुमरा एवं डिडिंर पंचायत में शुक्रवार को भाजपा बूथ कार्यकारिणी की बैठक पंचायत अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय, आनन्द गुप्ता तथा शत्रुघ्न चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पूर्व जिला महामंत्री सह गोह विधानसभा भाजपा संयोजक रविशंकर शर्मा और जिला संयोजक अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अनिल आर्य ने बूथ अध्यक्ष एवं सदस्यों को बताया कि सभी बूथों पर एक-एक पन्ना प्रमुख बनाना है। उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना प्रमुख सभी मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाकर मतदान कराने का दायित्व निभाएंगे। सभी बूथों पर मोटरसाइकिल तथा मोबाइल धारक की सूची तैयार कर लेने का निर्देश दिया। महामंत्री ज्योति नारायण सिंह, संतोष शर्मा, गया लाल पंडित, उपाध्य...