हल्द्वानी, नवम्बर 1 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर तीन और चार नवंबर को बुलाए गए विशेष सत्र से पहले कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में सुमित ने कहा कि अब समय आ गया है, जब भाजपा अपनी सरकारों के कार्यकाल का श्वेत पत्र जनता के सामने रखे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बताए कि उनके कार्यकाल में प्रदेश के विकास, रोजगार और निवेश के क्षेत्र में क्या-क्या उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी दो बार के अपने शासनकाल का श्वेत पत्र जारी करना चाहिए, ताकि जनता तुलना कर सके कि किसने उत्तराखंड का वास्तविक विकास किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहली निर्वाचित सरकार कांग्रेस की थी और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की दूरदृष्टि से ही सिडकुल, ...