बुलंदशहर, दिसम्बर 22 -- सोमवार को नगर के आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में महाराजा हरिश्चंद वंशीय रस्तौगी सभा के तत्वावधान में भारतीय जनता पार्टी यूपी के प्रांतीय परिषद के नवनियुक्त सदस्य शुभम रस्तौगी के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ विधिवत रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ किया गया। बच्चों एवं युवाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं सामाजिक एकता पर आधारित प्रस्तुतियां शामिल रहीं। इस अवसर पर रस्तौगी सभा के पदाधिकारियों एवं समाज के वरिष्ठजनों ने शुभम रस्तौगी को फूलमालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान धनप्रकाश रस्तौगी, अनीता लोधी, वीरेंद्र सिंह, अमिताप रस्तौगी, राजीव रस्तौगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...