पिथौरागढ़, नवम्बर 4 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। भाजपा की प्रदेश मंत्री व जिला पंचायत सदस्य दीपिका बोहरा के सोमवार को पाली पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान दीपिका ने ग्रामीणों के साथ बैठकर कर उनकी समस्याएं सुंनी। ग्रामीणों ने पाली से रोड़ी गांव के लिए लिंक मार्ग निर्माण का मामला भाजपा प्रदेश मंत्री दीपिका के समक्ष रखा। साथ ही क्षतिग्रस्त पैदल मार्गो से हो रही दिक्कत को दूर करने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...