वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। भाजपा क्षेत्रीय कार्य समिति की बैठक रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को हुई। इसमें नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के काशी आगमन पर उनके भव्य स्वागत की तैयारियों पर चर्चा की गई। वहीं संगठनात्मक कार्यक्रमों तथा पार्टी के विभिन्न अभियानों की प्रगति की समीक्षा भी हुई। अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी अपने दो दिवसीय प्रवास पर 7 जनवरी को काशी आएंगे। यहां गाजे बाजे, शंखनाद और पुष्प वर्षा से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। पंकज चौधरी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 8 जनवरी को सुबह प्रदेश अध्यक्ष काशी विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वाराणसी संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारि...