सहारनपुर, सितम्बर 22 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज सहारनपुर का दौरा करेंगे और दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष सोमवार की सुबह सात बजकर 40 मिनट पर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगे। वहां से कार द्वारा सर्किट हाउस पहुंचेगे। जहां से वह सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर पहुंचेगे और सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मेला का उद्घाटन करेंगे। शाम को श्री राम चौक पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह जी.एस.टी. बचत उत्सव के तहत नेहरू मार्केट तक भ्रमण करेंगे। रात्रि दस बजकर 15 मिनट पर बेगमपुरा ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...