पूर्णिया, नवम्बर 15 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र।बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पूरे पूर्णिया में उत्साह का माहौल है। शनिवार को रानीपतरा स्थित सार्वजनिक महावीर मंदिर के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी का जश्न कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों के जयघोष से गूंज उठा। जैसे ही पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका के तीसरी बार भारी बहुमत से विजयी हुए कि कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाइयाँ खिलाकर जीत की खुशी का जश्न मनाया। वहीं पूरे आयोजन स्थल पर विजय खेमका ज़िंदाबाद और भाजपा विजय के पथ पर, भारत माता की जय, जय श्री राम जैसे नारों की गूंज सुनाई देती रही। जीत के उपलक्ष्य में कई समर्थकों ने पटाखे भी फोड़े और महावीर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना ...