पटना, अक्टूबर 5 -- विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए भाजपा चुनाव समिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हो गई। दोनों ही दिन तीन घंटे से अधिक देर तक चली बैठक में 125 सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि औसतन एक सीट पर तीन उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लिया जाएगा। प्रदेश समिति की ओर से बनी सूची को पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के पास भेजा जाएगा। इस पर अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड ही लेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। सबसे पहले भाजपा की उन सीटों पर चर्चा हुई, जहां उसके वर्तमान विधायक हैं। इसी क्रम में भाजपा विधायक की क्षेत्र में क्या छवि पांच सालों में रही, इस पर जिलों की कोर कमेटी की ...