पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर अंतर्गत पॉलिटेक्निक चौक पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वदेशी अपनाओ संकल्प अभियान के तहत घर-घर संपर्क एवं जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विजय खेमका शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों से संवाद कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया तथा हैंडबिल, पत्रक और स्टीकर वितरित कर अभियान को सफल बनाया। रामनगर स्थित सुभाष चंद्र बोस स्मारक से लेकर पॉलिटेक्निक चौक तथा पूर्णिया रेलवे स्टेशन शनि मंदिर से खुश्कीबाग हाट तक स्वदेशी जागरूकता पदयात्रा आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने कहा स्वदेशी अपनाकर हम सब विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में सहभागी बने। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था सशक्त ह...