विकासनगर, जनवरी 11 -- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने को कांग्रेस ने भाजपा की सबसे घिनौनी और दुर्भावनापूर्ण गरीब-विरोधी साज़िश बताया है। कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा ने रविवार को कहा कि मनरेगा करोड़ों गरीब, श्रमिक, किसान, भूमिहीन परिवारों के पेट की रोटी, सम्मान की गारंटी और संवैधानिक हक का प्रतीक है। महात्मा गांधी के नाम वाली इस योजना ने तब देश को संभाला जब महामारी के दौरान लाखों मजदूर शहरों से पैदल अपने गांव लौटे और जीवित रहने की उम्मीद सिर्फ मनरेगा के काम पर टिक गई थी। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश के हर ग्रामीण परिवार को रोजगार की गारंटी देने का अधिकार दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने नया कानून लाकर इस मूल भावना को समाप्त कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नए प्रावधानों में रोजगार की गारंटी, दिनों की बाध्यता, भु...