सिमडेगा, नवम्बर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा के बैनर तले गुरुवार को स्मारक स्थलों पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। भाजपा पदधारियों ने भगवान बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मी बाई, वीर बुधु भगत एवं डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश रविकांत, नीरज बड़ाईक, लक्ष्मण बड़ाईक, गजानंद बेसरा, सत्यनारायण प्रसाद, रवि वर्मा, अनूप प्रसाद, महावीर बड़ाईक आदि उपस्थित थे। भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि स्वच्छता अभियान के माध्यम से न सिर्फ इन महान स्वतंत्रता सेनानियों और समाज सुधारकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया, बल्कि जनजागरण भी किया गया कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य और विकास की नींव है। भाजपा के इस पहल से स्थानीय जनता में देशभक्ति एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना और अधिक...