पिथौरागढ़, सितम्बर 17 -- पिथौरागढ़। नगर के विभिन्न मंदिरों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया। बुधवार को नगरध्यक्ष विपल्व भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर, चौमू बाबा मंदिर, घंटाकरण स्थित शिव मंदिर पहुंचकर सफाई की। साथ ही आमजन को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। नगर मीडिया प्रभारी जोहर खान ने बताया कि आगामी दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। यहां मेयर कल्पना देवलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, विरेंद्र साह, इंद्र सिंह लुंठी, राम सिंह, बसंत वर्मा, रोहित सोराड़ी, जितेंद्र नगरकोटी, अनिता सामंत, महेश पाठक, पृथ्वी राज बिष्ट, महेश पांडे, कृष्ण वर्मा, आकाश टम्टा, नीरज जोशी, राजेश शर्मा, नरेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...