रांची, दिसम्बर 25 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी नगड़ी मंडल के तत्वावधान में गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान नगड़ी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नेताओं ने अटलजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार महतो, चूड़ामणि महतो, प्रेमसागर महतो, विंध्याचल महतो, राजपाल साहू, डॉ मुंशी प्रसाद साहू, सोनू कुमार, कैलाश महतो और रितेश राज सहित कई विद्यालयों के छात्र और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...