सिमडेगा, जनवरी 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा के द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को दही चुडा का आयोजन किया गया। मौके पर सभी मिडियाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित पूर्व मंत्री विमला प्रधान और नव नियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक पूरी ने जिले के विकास एवं संगठन में मजबूती के लिए मीडिया से सहयोग की कामना की। मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही जिले की कई समस्या संगठन के संज्ञान में आती है और उसे दूर किया जाता है। मौके पर दीपक पूरी ने भी मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष के रुप में संगठन से जो भी कार्य मिलेगा उसे सभी के सहयोग से पूरी किया जाएगा। इसके बाद दही चुडा भोज का आयोजन हुआ। जिसका सभी लोगों ने लुत्फ उठाया। मौकिे पूर्व ज़िलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, मुकेश श्रीवास्तव, नवीन सिंह, ...