कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, मासूम बच्चों के अपहरण व हत्या तथा चोरी की बढ़ती वारदातों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला इकाई की ओर से बुधवार को विरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में कोडरमा नगर के बजरंगबली मंदिर चौक से शुरू होकर एसपी कार्यालय तक पहुंचा, जहां भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। यह विरोध मार्च चंदवारा निवासी दर्शिल, झुमरी तिलैया के कर्ण कुमार, मरकच्चो के बिरहोर कॉलोनी सहित मरकच्चो और जयनगर क्षेत्र में मासूम बच्चों की हत्या की घटनाओं तथा जिले में बढ़ती चोरी व अपराध के विरोध में आयोजित किया गया। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने "झारखंड सरकार हाय-हाय", "झारखंड सरकार मुर्दाबाद" और "पुलिस प्रशासन मुर्दा...