बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक मनोज गोयल के नेतृत्व में सैनी फार्म हाउस में स्वदेशी अपनाओ के तहत जनजागरण हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। संयोजक मनोज गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करना है। विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करनी होगी। स्थानीय उद्योगों, कारीगरों और उद्यमियों को मजबूत करना है। कार्यकर्ता घर- घर जाकर लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूक करे।कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन दुलीचंद सैनी,राजकुमार लोधी,हरीश लोधी,गिरीश लोधी,नरेश तायल,त्रिलोक गुर्जर,जयप्रकाश गुप्ता,हेमंत गुप्ता,डॉक्टर राजेश गोयल,दीपक ठाकुर,सुंदर लोधी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...