लखनऊ, दिसम्बर 22 -- भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने जिलाधिकारी विशाख जी को शहर में अनधिकृत रूप से रह रहे संभावित घुसपैठियों के 65 ठिकानों की सूची सौंपी है। शहर के विभिन्न इलाकों में आबाद 65 झुग्गी झोपड़ियों के बारे में जानकारी दी है। साथ ही इन ठिकानों का स्थलीय सत्यापन कराकर नियम अनुसार कार्रवाई कराने का अनुरोध किया है। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लखनऊ में संगठन के जरिए अवैध रूप से रह रहे लोगों की 65 झुग्गी झोपड़ियां चिह्नित की गई हैं। यह सभी अनधिकृत रूप से रह रहे हैं। इनका इस शहर से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए। यदि वोटर लिस्ट में उनका नाम है तो यह भी जांच का विषय है। इसकी जांच करके सूचीबद्ध कराया जाए और उनके नाम हटाए जाएं। जिलाधिकारी से भेंट के समय महामंत्री राम अव...