जामताड़ा, सितम्बर 27 -- भाजपा ने कुंडहित में आयोजित किया प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कुंडहित, प्रतिनिधि। सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को भाजपा के कुंडहित इकाई द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई परिसदन में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा एवं भाजपा के पूर्व प्रत्याशी माधव चंद्र महतो उपस्थित थे। उपस्थित क्षेत्र के सेवानिवृत कर्मियों एवं शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं को लेकर परिचर्चा की गई। संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व में अपनी नई पहचान बना रहा है। मोदी जी की सरकार ने गरीबों के कल्याण, युवाओं के सशक्तिकरण और महिला को उत्थान के लिए सरकार ने अनेक ...