सहारनपुर, जुलाई 11 -- महानगर के पॉश ऐरिया गोविंदनगर में भाजपा नेत्री के घर के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली। चोर घर से चांदी की भगवान की मूर्तियां, बर्तन, सिक्के और अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। चोर करीब सात लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर गए। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के गोविंदनगर में भाजपा की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ पूर्व महानगर संयोजिका व अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना रंजना नैब रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से रंजना नैब नोएडा में रह रही है। उनके भाई अतुल नैब ने बताया कि बुधवार शाम उनके यहां नौकरी करने वाले लड़के घर की सफाई करके आए थे। तब सब कुछ ठीकठाक था। सभी लड़के घर पर ताला लगाकर उनको चॉबी देकर चले गए थे। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने जानकारी दी कि मकान के ताले टूटे पड़े हैं। पत...