सहारनपुर, सितम्बर 1 -- सहारनपुर। कोर्ट रोड पर भाजपा नेत्री की स्कार्पियों कार में ई-रिक्शा चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार का शीशा टूट गया। इस पर भाजपा नेत्री का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया। इसके साथ ही ई-रिक्शा में बैठ गई। एक बार को मौके पर हंगामा हो गया। पता लगने पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची मामला शांत कराया। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में जीपीओ रोड निवासी उमा भूषण भाजपा नेत्री हैं। पूर्व में वह कांग्रेस में थी और शहर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। बताया जाता है कि भाजपा नेत्री अपनी ड्राइवर के साथ कोर्ट रोड से जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित ई-रिक्शा ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार एक तरफ का शीशा टूट गया। इसको लेकर उमा भूषण का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रिक्शा चा...