देहरादून, जुलाई 7 -- देहरादून। टिहरी गढ़वाल की धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को झटका देते हुए महिपाल सिंह राणा ने भाजपा से त्यागपत्र देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में राणा को पार्टी का पटका पहना कर विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। राणा ने जिला पंचायत चुनावों के लिए धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र की सरतली जिला पंचायत वार्ड 14 से अपना नाम वापस लेकर कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार जोत सिंह रावत को समर्थन देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी विजय गुसाईं, अमरेन्द्र सिंह बिष्ट, दर्शन नौटियाल, जोत सिंह रावत, संदीप सज्वाण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...