शाहजहांपुर, जनवरी 19 -- तिलहर, संवाददाता। भाजपा नेता एवं कोटेदार के परिवार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में समुदाय विशेष के 8 नामजद सहित 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। धनेला गांव के भाजपा नेता हरिश्चंद्र शर्मा गांव के कोटेदार भी है। रविवार को खाद्यान्न वितरण के दौरान गांव के ही रेहान पुत्र आबिद से मामूली कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि कुछ देर बाद रेहान अपने साथ साकिर एवं उसका भाई नासिर, राशिद, फिरोज, रुदान, आबिद, फैजल एवं अन्य 12 लोगों के साथ हाथों में लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर आ गए और उनके परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया था। चर्चा है कि पुलिस ने आरोपी फिरोज और रुदान को गांव से बाहर भागते हुए दबोच लिया। कोतवाल जुगल किशोर पाल ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों के खि...