लोहरदगा, जनवरी 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने कुडू प्रखंड के बारीडीह गांव में सांप्रदायिक तनाव और वहां घटित घटना कि तीव्र निंदा करते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जिले में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाले तत्वों और कट्टरपंथियों को चिन्हित कर उनपर कठोरता से कार्रवाई करें। पिछले कुछ वर्षों से लोहरदगा में हो रहे सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं से जिले की छवि भी खराब हो रही है। जो सांप्रदायिक सौहार्द संपूर्ण प्रदेश के लिए एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जाता था, वह छवि धूमिल हो रही है। भाजपा नेता ने जिला के तमाम लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण तैयार करने का आग्रह करते हुए सभी वर्गों से जिला प्रशासन को सहयोग करने और सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल तैयार करने म...