गिरडीह, अगस्त 21 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा के भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने चौबीस घंटे ऑक्सीजन प्रदान करनेवाले पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया है। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता ने बड़ी संख्या में पौधारोपण किया। मौके पर कई लोग उपस्थित थे। इसके पूर्व भी उन्होंने असगंधो मौजा में बड़ी संख्या में फलदार पौधे लगाये हैं। उन्होंने कहा कि पीपल पेड़ के पीछे कुछ धार्मिक मान्यता भी रही है और क्षेत्र मे पीपल पेड़ों की भी संख्या काफी कम है। पीपल का पेड़ चौबीस घंटे शुद्ध आक्सीजन प्रदान करता है। इसलिए पर्यावरण सुरक्षा को लेकर उन्होंने लोगों को पीपल सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाने की अपील की। फोटो: 20

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...