बोकारो, दिसम्बर 25 -- भारतीय जनता पार्टी के बोकारो जिला मंत्री संजय सिंह ने कड़ाके की ठंढ़ को देखते हुए चंदनकियारी में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण की मांग की है। भाजपा जिला मंत्री ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से बोकारो जिले के चंदनकियारी समेत अन्य जिले शीतलहरी के चपेट में है। चंदनकियारी कृषि प्रधान क्षेत्र हैं जहां खेतिहर किसान धान कटनी से निवृत हुए हैं । इसी बीच शीतलहरी के कारण हाडकांपा ठंढ़ से बचाव के लिए कंबल ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने वेदांता ईएसएल कंपनी,जेएमएसडी,मंगलम कोल इंडिया,ओएनजीसी कंपनी प्रबंधन से सीएसआर मद के तहत कंबल वितरण की मांग की है। इसके अलावे सांसद विधायक,पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक ,प्रमुख,सक्षम नागरिक,जिला परिषद सदस्य,मुखिया,समिति सदस्य,बीडीओ,सीओ के अलावे पुलिस पदाधिकारी,व्यवसाय करने वाले समेत जो भी सक्षम व्यक्ति हैं उन...