आगरा, सितम्बर 7 -- कमला नगर चौकी के पास भाजपा नेता मुरारी लाल फतेहपुरिया के घर में रात को चोरी हो गई। आरोपित गैलरी में लगी टोंटियां तोड़कर ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फतेहपुरिया ने बताया कि उनके घर में चोरी की यह तीसरी घटना है। चौकी के पास चोरी होना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है। उनका कहना है कि चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पूर्व में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की मौजूदगी में पुलिस ने रात में गश्त का आश्वासन दिया था, लेकिन गश्त नहीं हुई। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण फिर से चोरी हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...