बागपत, जनवरी 23 -- बागपत। बागपत के मीतली गांव निवासी भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर के इकलौते क्रिकेटर बेटे की गाजियाबाद के इंद्रापुरम में मकान की छत से गिरकर मौत हो गई। युवक की मौत से बागपत में शोक की लहर है। शाम के समय गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। कई गणमान्य समेत काफी लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। मीतली गांव निवासी भाजपा नेता और गन्ना सहकारी समिति के चेयरमैन प्रदीप ठाकुर का 14 वर्षीय बेटा ठाकुर कुंदन सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेटर था। वह उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम में खेल रहा था। बेटे की क्रिकेट कोचिंग और पढ़ाई के लिए भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर परिवार सहित गाजियाबाद के इंद्रापुरम स्थित मकान में रहे रहे थे। परिजनों के अनुसार शुक्रवार सुबह ठाकुर कुंदन सिंह टहल रहा था। इस दौरान वह लोहे की ग्रिल के पास खड़े हो गया। अचा...