झांसी, दिसम्बर 21 -- झांसी (बबीना), संवाददाता। बबीना थाना क्षेत्र में चोरों ने ललितपुर झांसी किनारे स्थित एक पॉश कॉलोनी में भाजपा नेता के कार्यालय को निशाना बनाया। ताले तोड़कर घुसे चोर टीवी, इनवर्टर, बैटरी, सिलेंडर सहित कुछ नगदी लेकर चंपत हो गए। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बबीना पंप हाउस निवासी रितेंद्र टंडन भाजपा नेता व ठेकेदार हैं। उनका हाइवे किनारे स्थित पाश कॉलोनी में कार्यालय है। शनिवार की रात वह ताला लगाकर घर आ गए। तभी आधी रात के बाद ताला तोड़कर घुसे चोर टीवी, इनवर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर सहित कीमती व एंटीक सामान चोरी कर ले गए। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे कॉलोनी में काम करने वाला माली दामोदर रजक कार्यालय पहुंचा तो उसने मुख्य द्वार खुला देखा। आवाज लगाने पर अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था।...