आगरा, सितम्बर 14 -- थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला तलफी निवासी भाजपा नेता भीकम सिंह की लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आत्मरक्षा के लिए उनके पास लाइसेंसी पिस्टल है। उन्होंने पिस्टल अपने कमरे की अलमारी की दराज में रखी थी। 20 जुलाई को साफ सफाई के दौरान पता चला कि पिस्टल गायब है। उसमें छह कारतूस भी लोड थे। उन्होंने घर में पिस्टल को काफी तलाशा, लेकिन नहीं मिली। भाजपा नेता ने अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...