पीलीभीत, जून 18 -- कंपनी खोलने के बाद एक खाताधारक ने अधिक ब्याज के लालच में रुपये जमा किए। निर्धारित समय के बाद रुपये वापस मांगे तो 10 हजार रुपये वापस कर दिए गए। शेष 1.40 लाख रुपये वापस मांगने पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। सुनगढ़ी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता और उनके पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम हरचुईया निवासी मनोज कुमार पुत्र राम कुमार ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि भाजपा नेता प्रमोद अग्रवाल और उनके पुत्र नितिन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ने बालाजी इंटर प्राइजेज फाइनेंस कंपनी नाम से मधुवन कॉलोनी स्टेशन रोड पर फाइनेंस कंपनी खोली। उक्त कंपनी में संचालकों ने जनता के बचत खाता, एफडी, मासिक जमा योजना और डेली ड...