प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। फूलपुर नगर पंचायत के भाजपा नेता एवं सभासद पवन केशरी की हत्या की चश्मदीद गवाह को अपहरण कर धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुख्य गवाह और उनके भाई को जबरन घर से अगवा कर शहर के एक होटल में ले जाया गया। जहां 50 हजार रुपये लेकर गवाही नहीं देने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। महिला के भाई ने फूलपुर थाने में तीन नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। नगर पंचायत फूलपुर के सभासद एवं भाजपा नेता पवन केशरी की वर्ष 2018 में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शूटरों की गोली से घर के बाहर दरवाजे पर बैठी उर्मिला देवी भी घायल हो गई थीं। ढोकरी बड़ादुमार सैदाबाद हंडिया की उर्मिला देवी हत्याकांड की चश्मदीद गवाह हैं। उनके भाई गुलाब सिंह निवासी शेरपुर पूर्वी फूलपुर ने ...