रुडकी, दिसम्बर 31 -- रुड़की। रुड़की निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता अवनीश त्यागी उर्फ मिनी मोदी का बुधवार सुबह नोएडा में उनके बेटे के आवास पर निधन हो गया। वे पिछले तीन महीने से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार गौर सिटी नोएडा में किया गया। उनके पारिवारिक मित्र डॉ प्रदीप त्यागी ने बताया कि भाजपा के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता अवनीश त्यागी उत्तराखंड के मिनी मोदी के रूप में प्रसिद्ध थे और उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान में भाजपा का चुनाव प्रचार किया करते थे। उनके कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ घनिष्ठ संबंध थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...