पटना, दिसम्बर 28 -- बिहार भाजपा के नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृषि मंत्री रामकृपाय यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और विधायक संजीव चौरसिया समेत तमाम वरिष्ठ नेता नेता पीएम के संवाद को सुनने के लिए पहुंचे थे। वर्ष 2025 के अंतिम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने इस साल की कई तस्वीरें, चर्चाएं और उपलब्धियों के बारे में बात की, जिन्होंने पूरे देश को एक साथ जोड़ा। राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मन में पूरे एक साल की यादें घूम रही हैं। 2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए, जिस पर हर भारतीय को गर्व हुआ। मन की बात सुनने वालों में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा, अमित प्रकाश बबलू, प्रवीण पटेल, ज्ञान ओझा, सुबोध पा...