लातेहार, जुलाई 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा के अवसर जिले में भाजपा नेताओ ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने-अपने गुरूओ से आर्शिवाद लिया और उन्हे अग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसी कड़ी मे भाजपा जिला अघ्यक्ष पंकज सिंह ने कोषाध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता ने अपने गुरु सेवा निवृत शिक्षक रामजनम सिंह, पंडित संतोष मिश्रा के आवास पहुंच कर आर्शिवाद लिया और उन्हे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संसार मे माता से भी गुरू का स्थान होता है इसलिए गुरू का आर्शिवाद जीवन मे आगे बढ़ने के लिए जरूरी है। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...