काशीपुर, दिसम्बर 27 -- काशीपुर। भाजपा नगर मंडल द्वारा जागृति पब्लिक स्कूल में शनिवार को वीर बाल दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता खालसा फाउंडेशन के जगमोहन सिंह बंटी द्वारा वीर बाल दिवस पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि वीर बाल दिवस हमें याद दिलाता है कि साहस उम्र का मोहताज नहीं होता। 26 दिसंबर 1705 को गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह ने धर्म, आस्था और सत्य के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। 6 और 9 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने अत्याचार के आगे झुकने से इनकार कर दिया था। यहां भाजपा के मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह मानस, राजकुमार यादव, कैलाश चंद्र प्रजापति एडवोकेट, धीरज वर्मा, पार्षद शिवांश प्रजापति, पूर्व पार्षद कविता यादव, जतिन यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...