सासाराम, जून 9 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर के माली टोला स्थित एक कोचिंग सेंटर के प्रांगण में भाजपा नगर इकाई द्वारा मंडल कार्यसमिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सह संचालन नासरीगंज नगर मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार आर्य ने किया। जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी विवेक कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा प्रभारी, मंडल प्रभारी एवं नासरीगंज नगर से जिला प्रवक्ता घोषित होने पर अमित कुशवाहा को अंग वस्त्र एवं फूल माला देकर स्वागत किया गया। मंडल कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित विधानसभा प्रभारी ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों से संगठन को मजबूत करने, बूथ सशक्तिकरण के व...